What is Seo in Hindi | SEO in Hindi | पूरी जानकारी

 Hello दोस्तो आज हम सिखेंगे SEO in Hindi मे। आजकल Online Business दुनिया की सभी Market को cover करलिया है। और ये सच है की सभी Online कारोबार डिजिटल Marketing के बिना अधूरा है। और यहि डिजिटल Marketing मे SEO बहुत बड़ा Role Play करता है। SEO के बिना डिजिटल मार्केटिंग करना बहुत ही मुश्किल हो जाता है। ईसिलिए चाहे आपका website/blog/Youtube को High रैंकिंग मे लाने केलिए SEO का इस्तमाल किया जाता है। आगर आप SEO Releted Job भी करना चाहते है तो आपको SEO करने मे माहिर होना पड़ेगा और SEO करने मे माहिर होना भी इतना आसान नहीं है। लेकिन अगर आप सच मे SEO Expert बनने केलिए इच्छा शक्ति रखते है ओर इस Skill को बढ़ाना चाहते हैं तो हमारा ये ब्लॉग(E-Tech in Hindi) से आपको जरूर मदद मिलेगी । और इसीलिए हम आपको इस Article (SEO in Hindi) मे वो सभी जानकारी देंगे जिससे SEO Expert बनने के लिए काफी हद तक knowledge मिल जाएगी । हम आपको बताएंगे की SEO Expert कैसे बन सकते है। SEO Expert बनने के लिए क्या क्या करना पड़ेगा। इसीलिए हम आपसे निबेदन करते हैं की SEO संबंधित पूरी जानकारी पाने के लिए SEO in Hindi अर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े। 



What is Seo in Hindi | SEO in Hindi | पूरी जानकारी





    SEO क्या है? SEO Kya Hai

     सबसे पहले जानते है SEO Kya Hai, Search Engine Optization यानी की SEO बहुत सारे Tools को Practic के मदद से अपना Website / Blog को रेकिंग मे लाया जाता। इसी को SEO कहा जाताा हैै ।और  सच बात यह है की वेबसाइट/ब्लॉग पर बहुत ज्यादा Organic ट्रैफिक भी आता है। Google क्या है आप सभी लोग जानते है - यहाँ पर लोग Internet कंटेंट को सीयर्च करते है लेकिन Internet दुनिया मे और भी ऐसे Search इंजन हैं जैसे Bing, Yahoo, Yendax। Google दुनिया का सबसे बड़ा और Popular Search इंजिन है। और इन सभी Search Engine पर रैंक करके अपना Business को बढ़ा सकते है। लेकिन आपको ये भी जानना होगा की SEO Expert और SEO Professional मे क्या अंतर है। 


    SEO Expert - SEO Expert वह है जो SEO Use करके किसी Website को कैसे High रैंकिंग पर कैसे लाया जाए, SEO को कैसे Apply करते हैं, इसका process क्या होता है इन सब के बारे मे पता होता है। 

    SEO Professional - SEO Professional वह होता है जो SEO Practice को अपने Profession की तरह करते है। इन लोगों की और भी काम होता है जैसे Consultion, Clinet से Poject deal करके काम करते हैं। SEO Professional का काम भी वही होता है और इसी काम को करके अपना घर चलते हैं। 


    Search Engine कैसे काम करता है? 

    SEO करने मे Expert होने से पहले आपको ये जानना होगा की Search Engine कैसे काम करता है। इसको आसानी से समझने केलिए ऐसा समझिए की इस दुनिया का सबसे बड़ी Library Google  की है, और गूगल librarian है। जिसने अलग अलग ऐसे हजारो लाखों Web Page अपने library मे रखा हुआ है। जब आप Search करते हैं वह आपको निकाल कर दे देता है। 

    लेकिन ये तो Online है इसीलिए ये तीन process से होके हमारे सामने आता है। तो फिर आइए इस तीन process को समझते हैं। 


    Crawling

     - Crawling ये वो process है जो Search इंजिन पर वेब Crawler Data यानी Informaction को Discover करते हैं।  

    Indexing 

     इस process मे अलग अलग index से data को लेकर एक Separated किया जाता है। और जब भी आप कुछ search engine पर Search करते हैं तब उसी separate की गई indexing से Data निकाल कर आपके सामने रख देता है। अगर आपका Sport Releted website है तो आपका site को Sport informactiom मे indexing कर देगा। और Sport से Releted कोई Search करता है तो इन्ही Indexing से निकाल कर Search Result मे show करता है। 


    Ranking 

     इस वाले Process मे मान लीजिए Laibrey केलिए आपने एक Book लिखा, जिसको बाहर से ही देखने से पता चल जाता है की ये किस Releted है। और उसके अंदर भी उसी Releted अपने बहुत अच्छे से लिखा है। जब भी लोग पढ़ने के लिए आएंगे उस Releted तो, Laibrain आपकी Book निकाल कर देगा। और लोग उस Book को अच्छा लगने पर जितना ज्यादा पढ़ेंगे, Liberian भी उस Releted जो भी पढ़ने आएगा उसी Book को Recommend करेगा। Google मे Rank करने केलिए आपको Article बहुत अच्छे से लिखने होंगे Book की तरह। 

    हमारी Article Google की Algorithem को पता चलना चाहिए की ये किस Releted लिखा गया है तभी तो Google user के सामने इस Article को रख पाएगा। 

    एक SEO Expert के रूप मे आपको Site या channel को इस तरह optizmize करना होगा की search Engine आसानी से Read कर सके और Index करपाए की ये किस Releted है। तभी तो search इंजिन पर Top Rank मे जगह मिल पाएगी। Search Engine कैसे काम करता है ये जानने के बाद आपको Keyword Research को भी अच्छे से समझना होगा। 


    Keyword Research 

    हमे आगे पढ़ने से पहले Keyword Research के बारे मे भी बात कर लेनी चाहिए क्योंकि ये भी SEO मे काफी हद तक मदद करती है। आपको Article लिखने से पहले Keyword Research भी करनी होगी इससे ये पता लग जाता है की आप जो Article लिख रहे है लोग उसको किस keyword से ढूंढ रहे है, किस Keyword से ज्यादा लोग ढूंढ रहे है। इससे आसान हो जाएगा लोगो तक आपके article को पहुँचने मे। और इससे आपकी Traffic भी बढ़ेगी। SEO का मतलब सिर्फ Traffic लाना नही होता है। उन्ही Traffic से अच्छे Coustmer मे भी Convert करना होता है। और ये सब करने केलिए SEO के तीन तरीकों को इस्तमाल किया जाता है। उन तीन तरीकों के बारे मे हम आगे पढ़ेंगे। 

    Keyword Research के जरिए आपको ये भी पता चलता है की - आप जिस आर्टिकल को लिखना चाहते हैं उस आर्टिकल को लिखना सही होगा या नहीं। 

    हम पढ़ेंगे वो SEO Type जो Top Ranking मे लाने के लिए काफी हद तक मदद करता है। 


    Technical SEO - 

    पहले हम technical SEO के बारे मे बात करेंगे। Technical SEO मे ये सब करना होता है जैसे - Website की Speed loading होना, SSL को इस्तमाल करना, Mobile Friendly Website तैयार करना, Crawling मे आने वाली Error को Fix करना, ये सभी काम Technical SEO के अंतर्गत आता है। Website की Speed अच्छी होगी, Secure होगी, अच्छे से Indexing हुई होगी तभी तो आपकी वेबसाइट user के Search Result पर पहले नंबर पर आएगी। 


    On Page Seo in Hindi


    On-Page SEO इसका नाम से ही पता चल जा रहा है की Page के अंदर ही इस SEO को apply किया जाता है। इस Type का SEO कंटेंट और HTML Seorce मे किया जाता है। High Qulity का Content लिखना Head line, इमेज, HTML Tag को Optimize करना ये सब On-Page SEO मे सामिल होता है। 


    Off Page SEO in Hindi

    अभी तक हमने जाना की Technical SEO और On-Page SEO Website के अंदर किया जाता है। ताकि website की Ranking को बेहतर किया जा सके। लेकिन यहाँ पर Off-Page SEO Website के बाहर काम करती है। Off-Page SEO मे जैसे - Backlink से Traffic लाना, अलग अलग Social Media पर अपना website को Promote करना ये सब Off-Page SEO मे आता है। लेकिन इसका काम भी उन दोनों का जैसा ही है website को Top Ranking पर पहुचना। 


    Search Engine Submitting

    जितना भी search Engine है जैसे - Bing, Google, Yahoo, Gibiru, Yendax और भी Search Engine है जहाँ से User Internet Content को Search करते है। इन सभी Search Engine पर अपना Website को submit करें ताकि वहाँ  से भी Traffic आ सके। 

    SEM Full Form(Search Engine Marketing) 

    SEO के बारे मे इतना सब कुछ जान लेने के बाद आपको SEM के बारे मे भी पता होना चाहिए। यहाँ जैसे SEO Traffic Free होता है , SEM Traffic Paid होता है। 

    SEM Digital Marketing का एक ऐसा तरीका है जिससे काम करना बहुत ही आसान है। अगर आपको नही पता तो हम बतायेंगे, SEM Paid Advertising का इस्तमाल करता है। अपने जरूर देखा होगा Search Result से पहले ही कुछ Result आ जाते है। और उन website के नीचे ads लिखा हुआ होता है। ये SEM के द्वारा किया गया advertisements होता है। SEM Advertiser को एक ऐसा Opportunity देता है, ऐसा अबसर देता है - वो अपने ads ऐसा motivate लोगो के सामने दिखाए जो खरीदने केलिए तुरंत ही तईंयार हो जाएं। इस तरह Marketing करके business करना बहुत ही आसान हो जाता है। इसीलिए जो Paid Marketing करते हैं वो, Bing ads, Google ads का इस्तमाल करते है। 



    Blog Ko Rank Kaise Karen



    Blog या Website को Rank करने केलिए जितना जरूरी है उतना आप पढ़ चुके है लेकिन इसके अलावा और भी बहुत कुछ करना पड़ता है। आप समझ गए होंगे की Blog या Website को Rank करने केलिए SEO मे Expert होना बहुत जरूरी है। सच मे आप SEO Expert बनना चाहते है और किसी Bolg या Website को Rank करना चाहते है तो आपको SEO Course कर लेना चाहिए। चाहे वो Free SEO कोर्स हो या फिर Paid। 

    ब्लॉग को Rank कराने के लिए आपको अपने Blog पर SEO apply करना होगा। शुरूवात मे आपको थोड़ी बहत Problem आएगी लेकिन लगातार दो से तीन महीने तक करते हो तो ब्लॉग Rank करना सिख जाओगे। ये काम इतना आसान भी नही होता है दिल मे जुंनून होना चाहिए की मैं इस काम मे Expert बनूँगा। और एक बात जनलो अगर आप Blog को Rank करवाना सिख गए तो आप इतना पैसा कमा सकते हो की आप सोच भी नही सकते। महीने मे एक लाख आराम से कमा लोग। अभी आप जितना मेहनत करोगे इस Field मे उन सभी का फल आपको मिल जाएंगे। 

    Blog को Rank करने केलिए जरूरी बातें। 


    • High Quality लिखना
    • Micro Nich को उपर काम करना
    • Daily Update रहना
    • SEO Freindly Article लिखना
    • Image को Compress करके लगाना और Optimize करना
    • Research करना
    • Content लिखने से पहले अच्छे तरह से Knowledge लेना


    SEO करने के फायदे

    • SEO करने से आपकी blog पर Organic Traffic बढ़ेगी। 
    • SEO करने से Search Result मे पहले Page मे आएगा। 
    • SEO करने से आपकी Blog पहले Page पर आने से लोग Trust भी करेंगे। 
    • SEO करने से ज्यादा Traffic आएगी और ज्यादा Earning भी होगी। 
    • SEO करने से Domain Authority भी मिलेगी। 





    GOOGLE SEARCH CONSOLE KYA HAI? 

    Blog क्या है और Blog से पैसे कैसे कमाए? 

    Core Web Viatl क्या है? पूरी जानकारी। 

    FAQ :-


    SEO क्या है इसके प्रकार बताएं?

    SEO (Search Engine Optimization) मतलब किसी भी Blog/Website/YouTube चैनल को Search Result का पहले Page पर लाना होता है। इसके चार प्रकार - 

    Technical SEO, On Page SEO, Off Page SEO, Local SEO. 


    SEO का मतलब क्या होता है?

    SEO का मतलब (Search Engine Optimize ) होता है। और इसका मूल उधेश्य Rank करना होता है। 


    SEO क्या है और इसके फायदे?

    SEO ( Search Engine Optimization) अपने Blog या किसी भी Internet Content पर Traffic लाने केलिए इस्तमाल किया जाता है। इस Process को SEO कहते हैं। 

    SEO के फायदे -Organic Traffic मिलेगी, Blog Popular होगी, ज्यादा Traffic ज्यादा Earning . 



    हम उम्मीद करते है की हमारे इस Article को पढ़ कर  आपको अच्छे जानकारी मिल होगा। लेकिन फिर भी अगर आप चाहते हैं कि इस Topic पर और Advance लेवल का informaction होना चाहिए तो आप Comment box लिख के बता सकते है। 

    इस लेख को अंत तक पढ़ने के लिए हम आपको धन्यवाद करते है। 

    कोई टिप्पणी नहीं

    Blogger द्वारा संचालित.