Blog Kya Hota Hai | ब्लॉग कैसे बनाये | Translate in Hindi


हम जानते आप हमारे इस ब्लॉग पर Blog से Releted पूरी जानकारी पाने के लिए आए हैं। इससे पहले हम आपको बता देना चाहते है की हमारे इस ब्लॉग E-TechinHindi मे Online पैसा कमाने के संबंधित जानकारी दी जाती है। और भी ऐसे Computer Technology के बारे मे भी जानकारी देते है। ये ब्लॉग खास तौर पर Computer Knowledge, Blogging, YouTube, Make Money Online से संबंधित जानकारी देते है। 


हम इस Article मे आपको ब्लॉग से संबंधित पूरी जानकारी देने की प्रयत्न करेंगे | ब्लॉग के बारे मे अधिक से अधित जानकारी पाने के लिए  Blog Kya Hota Hai इस Article को अंत तक जरूर पढ़े। 





Blog Kya Hota Hai | ब्लॉग कैसे बनाये | Translate in Hindi






    Blog Kya Hota Hai | ब्लॉग कैसे बनाये |


    Blog Kya Hota Hai | ब्लॉग क्या है । इस को आप आराम से पढ़े। ब्लॉग एक Dairy की तरह है लेकिन इसको Techonology के साथ बनाया गया है इसीलिए हम इसे समझने केलिए इसको Online Dairy भी कह सकते है। 

    दोस्तो Blog को इस तरीके से प्रोग्राम करके से बनाया गया है की इसको फ्री मे Join करके अपने बिचरों को यहाँ पर लिखा जा सकता है। और आपकी लेख को कोई भी पढ़ पाए। इस Blogger.Com के woner Google है | ये Blogger.Com को 23 August 1999 को Lunch किया गया था। ईसको Pythan Programming Language से बनाया गया था। और इसके Founder(s) का नाम है - Evan Williams और Meg Hourihan . 


    अभी अपने जितना पढ़ा Blogging शुरू करने से पहले इतना जानकारी आपको जरूर होनी चाहिए। 


    ब्लॉग वह है जो आपके नाम के साथ एक Domain Provide किया जाता है। जिसको आप Website भी कह सकते हो। इसके अंदर आप अपना बिचरों तथा किसी भी जानकारी संबंधित लिख सकते हो। इसका उध्येष्य किसी भी business के बारे मे बताना Community Build करना तथा किसी भी चीजों के बारे मे बताना हो सकता है। 

    अगर आप और सरल भाषा मे समझना पसंद करते है तो आप यहाँ जो कुछ भी पढ़ रहे है यह भी एक ब्लॉग ही है। 


    Blogger Kya Hota Hai | ब्लगर क्या होता है? 


    Blogger Kya Hota Hai | ब्लगर क्या होता है । इसको जानने से पहले आपको पता चल गया की Blog एक Website की तरह होती है जहाँ हम अपना Article को लिख कर पब्लिश कर सकते है। Blogger एक ब्यक्ति होता है जो इस तरह का काम करता है। आप भी blogger हो सकते हो। Blogger का काम यह होता है की बो अपने Blog या Website पर निरंतर नये नये आर्टिकल (किसी भी Nich के उपर) Update करते रहते हैं। 


    Blogging Kya Hota Hai | ब्लॉग्गिंग क्या होता है? 


    Blogging Kya Hota Hai | ब्लॉग्गिंग क्या होता है। Blogger को समझना जितना आसान था Blogging को भी समझना उतना ही आसान है। इस लेख मे जो आप पढ़ रहे हैं इन सभी को अच्छे से Design करना। अगर कोई Google मे Search करता है "Blog kya Hota Hai" तो Google के Search Result मे हमारी ब्लॉग कैसे आएगा, इसके उपर काम करना। अच्छे से अच्छे Informaction संग्रह करके अपने ब्लॉग मे पब्लिश करना। और भी बहुत सारे काम हेते है जैसे SEO करना, Blog की Performance को ठीक करना। इस तरह की काम को Blogging कहा जाता है। 


    Who is Blogger Translate in Hindi | ब्लॉगर कौन है? 


    आप जान चुके हैं की Blogger एक ब्यक्ति होता है जो की ब्लॉग या Website की उपर समय समय पर काम करता है। 


    What is Personal Blogging / Blogger| Personal ब्लॉग्गिंग/Blogger क्या होता है

    Personal Blogging या Blogger वह होता जो इस तरह की काम को सिर्फ अपने बारे मे लिखता है या फिर किसी ब्यक्ति के बारे मे Story लिखता है । इनको ब्लॉग से पैसा कमाने या ना कमाने से कोई मतलब नहीं होता। बस ये अपने शौक के तौर पर इसको इस्तमाल करते है। 


    Professional Blogging | प्रोफारेशनल ब्लॉग्गिंग क्या है? 


    Professional Blogging वह होता है जो इस काम को करता है वह पूरी Planning के साथ करता है। इनके Blog या Website की Page Error को सुधारने से लेकर Blogging से होने वाली कमाई को Bank Account मे पैसा आने तक की पूरी ध्यान रखते हैं । और इस ब्लॉग्गिंग काम करके इतना पैसा कम लेते हैं की उनका Family आराम से चल जाता है। 


    Blog Kaise Banaye | ब्लॉग कैसे बनाये ? 


    ब्लॉग बनाने केलिए हम आपको बहुत ही आसान Step बताएंगे बस आपको Step को Follow करना है। 


    Step 1 - पहले आप Blogger.Com इस Website को Open कर लें । 


    Step 2 - उपर दिए गए Sign in पर Click करें और G-Mail account को Select करे(आप जिस Gmail Account से ब्लॉग खोलना चाहते हैं। 


    Step 3 - आब आपके सामने एक नया Page Open होगा। (Choose a Name For Your Blog) 

    यहाँ पर आप अपना ब्लाग का नाम दे सकते हैं। जो आप रखना चाहते हैं। 

    Step 4 - अब यहाँ पर आपको मिलेगा एक Website (Choose a URL for your blog) Example.blogspot.com यहाँ आप Example के जगह अपना ब्लॉग का नाम दे सकते है। ध्यान रखे की नंबर का इस्तमाल कम से कम करे। नंबर का इस्तमाल ना करे तो और भी अच्छा है। 


    अब आपकी ब्लॉग हो चुका है Ready। अब आप इसमे Blogging कर सकते हो। 



    Benefits of Blog | ब्लॉग शुरू करने के फायदे |


    1. Blog शुरु करने के पहला फायदा यह है की आपकी Knowledge बड़ती है। 

    2. आप इसको अपने घर से या कहीं पर भी कर सकते हो बस आपके पास Smart Phone तो जरूर होगा और Internet की जरूरत होती है। 

    3. आप अगर Blogging को बहुत ही अच्छे से करते हो तो ये आपके लिए बहुत बढ़िया Income Source बन जाता है। 

    4. Blogging करने के लिए आपको Joining Fee नहीं लिया जाता ये सब बिल्कुल Free मे होता है। 


    Conclusion

    हम आशा करते हैं की इस Article की मदद से आपको ब्लॉग से Related ज्यादा से ज्यादा जानकारी मिली होगी। हमारा कोसिस हमेसा यही रहा की हम जिसके बारे मे भी Article लिखे उसके बारे मे आपको सही जानकारी मिल सके। 

    अगर आप चाहते हैं की हमरे इस Blog Kya Hota Hai | ब्लॉग कैसे बनाये | Translate in Hindi Article पर कुछ सुधार करे या फिर बहुत ही Informative Article है तो आप हमे Comment करके जरूर बताए। और आपके दोस्तो मे से कोई भी Blogging शुरू करना चाहते हैं या Online पैसा कमाना चाहते हैं इस Post को उनके पास जरूर Share करें। 


    इस लेख को अंत तक पढ़ने के लिए धंन्याबाद करते है।  



    Read More - Google Search Console kya Hai? 




    FAQ:-

    ब्लॉग क्यों बनाए जाते हैं?

    Blog बनाने के दो मुख्य कारण हो सकते हैं। एक internet के जरिए अपने पास जो भी जानकारी को बताने केलिए। दूसरा पैसा कमाने केलिए। 


    ब्लॉगिंग से कितने पैसे मिलते हैं?


    Blogging से बहुत पैसे कमा जा सकता है। ये depend करता है की आपके ब्लॉग पर कितना Traffic आ रहे है। लेकिन मे आपको बताना चाहूंगा -1000 views पर 1$ मिलता है। 


    लोग ब्लॉग क्यों चुनते हैं?

    Blog इसीलिए चुनते हैं क्युकी उन्हे लिखना अच्छा लगता है। और दूसरा ये है की blog लिख कर पैसा भी कमा सकते है। 


    ब्लॉगर से कमाई कैसे होती है?

    ब्लॉग से एक तो Advertising से कमाई होती है। Affiliate Marketing करके भी ब्लॉग से पैसा कमाई जाती है। और एक है Branding। 



    कोई टिप्पणी नहीं

    Blogger द्वारा संचालित.