Google Search Console Kya Hai | Google Search Console की पूरी जानकारी।

 हम सभी जानना चाहते है की ये Google Search Console क्या है। इसको जानने से पहले दोस्तों हम आपको ये बता देना चाहते है की हमारे इस Blog मे आपको Techinical सवाल का जवाब बहुत ही आसान तरीके से देते है। साथ ही साथ आप लोगो का प्यार इस ब्लॉग को और भी Motivate कर रहा है। 

 Google Search Console एक Tool है। ये Tool पहले Google Webmaster Tool हुआ करता था बाद मे इसको बदल कर Google Search Console नाम दिया गया। 


Google Search Console एक ऐसा Tool है जिसके मदद से हम अपनी Website/Blog मे Traffic को बढ़ा सकते है। और अपनी वेबसाइट या ब्लॉग मे होने वाली Error / Diagnosis Problem को इसकी मदद से solve कर सकते है। 


Google Search Console Kya Hai |  Google Search Console की पूरी जानकारी।


Google Search Console हमारे लिए क्यों जरूरी है? 


अगर आपको website बनानी है या फिर आप कोई ब्लॉग बना रहे है तो Google Search Console आपके लिए बेहद जरूरी है। अब हम जानेंगे की क्यों जरूरी है।  

अभी आपने Blog/WebSite बना लिए है और उसके अंदर Article भी डालना शुरू कर दिए है लेकिन कोई अगर आपकी Website/Blog को Google से Search करता है तो वह search Result मे नही आएगा, क्यों की किसी भी Blog/Website का Sitemap Google Search Console मे Index करना पड़ता है। इस काम को करने के बाद आपकी website/blog Google search Result मे आने लगेगा। 


अगर हम Sipmle भाषा मे कहे तो - हमने एक website बनाई है (Google Search Console) तुम ये कंटेंट सब को जो भी google मे Search करेगा उनको दिखाना। 

 हमे अपनी website की Page कंटेंट सब को (Google Search Console ) मे Index करना होता है। ये कंटेंट जो आप पढ़ रहे है, ये भी Google Search Console मे इंडेक्स हुआ है। इसीलिए आप इस आर्टिकल को पढ़ पा रहे है। और भी बहुत सारे ऐसे काम होता है जिसके वजह से Google Search Console हमारे लिए बेहद जरूरी हो जाता है। 


Google Search Console के अंदर Features कितनी है? 


Google Search Console के अंदर ऐसे ऐसे Features हैं जिससे हम अपनी website/Blog का पुरी हालचाल जान सकते है और अपनी website की कोई प्रॉब्लम या कोई गड़बड़ी आती है तो हम उसको चेक करके उसको ठीक कर सकते है। 

इसके Features क्या क्या होते है और उनका काम क्या है वो समझेंगे। 


Google Search Console Features List

  • ‌Overview 
  • ‌Performance
  • ‌Url Inspections
Indexing
  • ‌Page
  • ‌Video Page
  • ‌Sitemap
  • ‌Removals
Experience
  • ‌Page Experience
  • ‌Core web Vital
  • ‌Mobile Usability


तो फिर दोस्तो आइए जानते है इन सभी Features के बारे मे। 

Overview

   इसमें आपको कितना क्लिक हुए है इसका Full Report दिखाता है। 


Performance

अगर आप इस वाले option मे जाते है तो आपको Total Click, Total Impression, Avg. CTR, Avg. Position देखने को मिल जाएंगे। आपकी website कितने लोगो को दिखाई दिया, कितने लोगो ने click करके देखा, आपकी website Search Result मे कितने नंबर पर आ रहा है। इन सभी का Full Report आपको Performance option मे मिल जाएंगे । 


इसके नीचे आपको कुछ और Option मिल जाएंगे। 

  • Queries
  • Pages
  • Countries
  • Devices
  • Search Appearance
  • Dates

इनके बारे मे भी थोड़ा बहुत जानकारी ले लेते है। 


QUERIES

Queries इस वाले Option मे हमारी website पर कौन सी keyword Search करके Visitor आए है वह पता चलता है। 


Pages

इस वाले Option मे आपको कौन सी page देखी गई थी वो पता चलता है। 

Countries

इस वाले Option मे कौन सी देशों मे देखी गई थी वह पता चलता है। 

Devices

 इस वाले Option मे कौन सी Device मे आपका Post को देखी गई वह पता चलता है। Mobile मे या Laptop मे वो इस वाले option मे दिखता है। 

Search Appearance मे Date मे ऐसे कोई खास बात नही है जैसे तारीख ये सब देख सकते है। 


URL Inspection

Dashboard मे आपको ये वाला Option भी देखने को मिल जाएगा। इसका काम यह होता है की किसी भी URL का या हम ये भी कह सकते हैं की किसी भी Blog Post का Google मे Index हुआ या नाहीं। इस वाले Option मे जाके आप अपना URL को Copy Past करके चेक कर सकते हैं और अगर कोई Url Google मे index नही हुआ है तो वो दिखा देगा। इसके बाद आप उसको Request Index कर सकते हैं। 24hour मे गूगल आपका Post/URL को इंडेक्स कर देगा। 


Pages

    इस वाले Option मे आपको कितनी Page Index हुआ है और कितनी page Pending पड़ा हुआ है वो आप देख सकते हैं। 


Sitemap 

 ये वाला Option मे Blog/Website की Sitemap को Index किया जाता है। जब भी आप अपना Blog का Sitemap को index करेंगे तो इस वाले Option पर आके अपना blog का URL जैसे Https://www.Example.Blogspot.com/Sitemap

इस तरह से लिख कर Submit कर देना है। ध्यान रहे की अपना URL के बाद /sitemap अच्छे से लिखें। नही तो आपको Error आ सकता है। अब आपका sitemap Success होने के बाद जितने भी Blog Post डालेंगे वो सभी इसके अंदर Index हो जाएगा। अगर कोई post index नहीं होती है तो आप URL Inspection मे जाकर index कर सकते है। 


Removals 

इस वाले Option को तभी इस्तमाल करना होगा जब आपका कोई Post/URL गूगल मे index हो चुका है और आप उसे हटाना चाहते है। इस वाले Option मे आके जिस भी Url को आप हटाना चाहते है उस उस url को डालिए और Remove कर दीजिए। आपका काम हो जाएगा। 


Page Exprience

इस वाले Option मे आप अपना page Exprience के बारे मे पता कर सकते है। Google मे अपना page Rank कराने इसका भी बहुत बड़ा हात होता है। क्यों की आपकी page को Loading होने मे अगर 3sec से ज्यादा लगते हैं तो बहुत सारे internet user वापस चले जाते हैं। इसीलिए ये प्रयास करें की आपकी website कम से कम समय मे open हो जाए। 


Core web Vital

  इस वाले Option मे आपको वो सभी जानकारी देती है जिसके वजह से Speed, Seo, Perfomence, Accessibility कम हो रही है। और आप उसको चेक करके सही भी कर सकते हो। 


Google Search Console मे Website/Blog कैसे Add करें? 

‌अपना Website को Google Search Console मे add करने के लिए पहले आपको इस tool को Gmail Account से Log In करना होगा। 

‌Add Property अपना वेबसाइट का url को देना होगा। 

‌इतना करने के बाद कुछ Continue पर क्लिक करना होगा

‌इसके बाद आपको एक Verify करना पड़ेगा। Verify करने के बाद आपका website Add हो चुका होगा। 


Sitemap क्या है और Sitemap कैसे Generat करेंगे? 


पहले जानते है ये sitemap का है ? Sitemap एक ऐसी file है जहाँ हमारी वेबसाइट की सारी post, Pages Listing होती है। Sitemap एक link होती है जिसके अंत मे sitemap.xml होती है। अगर आप देखना चाहते हैं तो आप अपनी Website के अंत मे - उदाहरण के लिए https://www.example.com/sitemap.xml इस तरह से लिख के enter कर दीजिए। आपकी sitemap के अंदर क्या क्या है सब दिख जाएगा। 


अब इसको Generate कैसे की जाता है? ईसको generate करना बहुत ही आसान है। Google Search Engine पर जाइए और search कीजिए Sitemap Generator। अब search Result मे आने वाली पहली Site मे जाइए और अपना Website की link डाल कर Sitemap Generat कर लीजिए। 

इस लिंक से भी आप Sitemap Generat कर सकते है। 

Click now -https://www.xml-sitemaps.com



अपनी Website/Blog की Sitemap को Submit कैसे करें? 


आपको Sitemap Submit करने के लिए आपका Sitemap txt को copy करना होगा। और Blog Account के सेटिंग मे एक Option होता है-"Crawlers and indexing"इस वाले option मे जाकर coustum Robots. Txt मे Click करना होता है और आपकी copy की गयी txt file को past कर देना होता है। उसके बाद Save option पर क्लिक कीजिए आपका sitemap Submit हो जाएगा। 



अपनी Blog Post को Google Search Console मे Index कैसे करें? 


किसी भी blog Post या Page को Index करने के लिए आपको URL Inspection वाला Features को इस्तमाल करना होगा। आप जिस blog Post/Page को index करना चाहते है उसका link copy करके यहाँ पर past कर दीजिए और Enter कीजिए। अगर आपको message आता है की URL Is not on Google तो आप Request indexing भेज सकते है अन्यथा आपका page/Post already index हो गया होगा। 



अगर कोई Post गलती से Publish हो गया , उसको कैसे हटाएं? 

आप नही चाहते हो की कोई Post Google Search Engine मे आए। तो आप किसी भी Post को Remove करने केलिए Removals Features को इस्तमाल कर सकते हो। इसमें जिस भी Post को Remove करना चाहते हो उस Post की link को removals option मे डालकर हटा सकते हैं। 



Google Search Console से हम क्या क्या Benifit हो रहा है? 

  • सबसे बड़ी फायदा यह है कि आप अपना Website की ranking को बढ़ा सकते है। 
  • Mobile Usability से आने वाली error को चेक करके ठीक कर सकते हैं। 
  • इसकी मदद से आप अपना website की traffic को भी बढ़ा सकते हो। 
  • और सबसे बड़ा फायेदा ये भी है की ये Tool आपको Free मे मिलती है। 


Read More - Blog Kya Hota Hai। ब्लॉग क्या होता है। Translation in Hindi



FAQ:-

गूगल वेबमास्टर क्या करता है? 

Google वेबमास्टर का काम यह है कि वो हमारी website या Blog का सारी Error को पहचान करना, किस चीज मे problem आ रहा है उसकी पहचान करना, Overview दिखाना या सब काम करता है। 


गूगल सर्च कंसोल कितने समय से आसपास है?

 गूगल Search Console Relese हुआ था Wednesday, May 20, 2015 इस तारिक को। इसके हिसाब से देखा जाए तो लगभग 13 साल आसपास से Google Search Console है। 


गूगल में 1 दिन में कितने सर्च होते हैं?

देखा जाए साल 2019 के हिसाब से तो इसका Search 1 दिन मे 3.8 billion था। और 2023 मे google मे 1 दिन मे 8.5 Billion है। 


इस लेख अंत तक पढ़ने केलिए धनबाद करते हैं। 







कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.