Type of CPU in Hindi | CPU Kitne Prakar Ke Hote Hain

क्या आप जानते हैं एक Computer में CPU का होना कितना जरुरी है | हम चाहे किसी भी प्रकार का काम करें उसमे CPU मुख्य भूमिका निभाता है | CPU का Full Form है ( Central Processing Unit ) | हम कंप्यूटर को Input Device के जरिए जो भी निर्देश देते हैं उसे कंप्यूटर कुछ ही क्षण में सठिक रिजल्ट देता है | For Example : मान लीजिए 2 + 2 करा आपने तो CPU में ही वो सारि प्रोसेस होगा की रिजल्ट में क्या देना है | CPU और Processer दोनों अलग अलग हैं | प्रोसेस्सर से पता चलता है की ये किस Type का CPU है | ये बात आपको अंत में पता चल जाएगा | 


आपको तो ये बात पता ही होगा की Digital निर्देशों को Computer कुछ ही क्षण में कर देता है | लेकिन क्या ये किसी भी प्रकार के कार्य को कर सकता है जैसे - Video Editing, Multitasking, 3D Design etc. .  इसका जवाब है " नहीं " | आप जिस प्रकार के कार्य करना चाहते हैं आपको उस प्रकार के CPU को इस्तेमाल करना पड़ेगा | ये बात आप पहले से ही जान चुके हैं की प्रोसेसर से ही CPU का प्रकार पता चलता है | CPU को  समझने केलिए इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े | 


Type of CPU in Hindi





    Introduction

    CPU ( Central Processing Unit ) यह एक कंप्यूटर की एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस है | CPU को कंप्यूटर की ब्रेन भी कहा जाता है | इस डिवाइस के जरिए सभी कार्य प्रोसेस होता है | CPU का मुख्य कार्य होता है Data को प्रोसेस करना, निर्देशों को निष्पादित करना, गणना करना | इसके कुछ मुख्य भाग हैं ALU ( Arithmetic Logic Unit ), CU  ( Control Unit ) और Register | एक कंप्यूटर केलिए CPU का होना बेहद जरुरी है | इसके बिना कंप्यूटर कोई भी कार्य नहीं कर सकता | CPU सभी निर्देशों को समझता है, संसाधित करता है और आउटपुट प्रदान करता है | 


    CPU के प्रकार 

    CPU कई प्रकार के होते हैं | इसकी कार्य और क्षमता के आधार पर इसकी प्रकार को पहचाना जा सकता है | निचे CPU के प्रमुख प्रकार के बारे में जानकारी दी है |  

    • Single-Core Processor

    यह सबसे पहला और पुराना प्रकार का प्रोसेसर है | इस प्रकार प्रोसेसर के साथ एक समय में एक ही कार्य सकुलता से कर सकते हैं | ऐसा इसीलिए है क्यों की इसमें एक ही प्रोसेसिंग यूनिट होती है | यह भी एक CPU ही है, इसमें भी कई सारे application आते हैं लेकिन एक ही बार में दो एप्लीकेशन Run करके काम करने की कोसिस करेंगे तो यह बहुत धीमी हो जाएगा | Intel Pentium 4 -  ( Single - Core Processor ) के लिस्ट में आता है | 

    Type of CPU in Hindi


    Dual-Core Processor 


    यह भी एक प्रकार का CPU है | इस प्रकार के CPU में दो कोर होते हैं | सिंगल कोर वाले CPU से थोड़ा बेहतर है क्योंकि इसमें एक ही समय में दो अलग अलग कार्य करने में सक्षम है | Performance भी इसकी अच्छी रहेगी | खास करके इस प्रकार के CPU को Multitasking Work करने केलिए तैयार किया गया है | 

    Quad-Core Processor

    क्वैड - कोर प्रोसेसर में चार कोर होते हैं | इसमें Dual - Core प्रोसेसर के मुकाबले काफी अच्छा परफॉरमेंस देता है | इस प्रकार के CPU में ऑफिस की बेसिक एप्लीकेशन जैसे Ms-Office, Tally etc. . इस प्रकार के CPU में Basic Level की फोटो वीडियो भी एडिटिंग कर सकते हैं, परफॉरमेंस में कोई भी कमी देखने को नहीं मिलेगी | 

    Hexa-Core Processor

    Hexa-Core  Processor में 6 कोर होते हैं | इस प्रकार के CPU की बात करें तो यह ऑफिस वर्क CPU से कई गुना बेहतर परफॉरमेंस देता है | इस प्रकार के CPU में किसी भी प्रकार के वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर, 3D एनीमेशन सॉफ्टवेयर को Learning केलिए इस्तेमाल कर सकते हैं | इतनी बड़ी बड़ी सॉफ्टवेयर में प्रोफेशनल की तरह इस्तेमाल करेंगे तो यह संभाल नहीं पाएगा | इसके लिए आपको Octa - Core वाली CPU लेना पड़ेगा | 

    Octa-Core Processor

    Octa-Core Processor में 8 कोर होते हैं | इस प्रकार के CPU में Gaming, 3D Animation, Graphic Design और भी हाई लेवल सॉफ्टवेयर में काम कर सकते हैं | ऐसी CPU वर्क स्टेशन जैसे सिस्टम में इस्तेमाल किए जाते हैं | 

    Deca-Core Processor 

    Deca-Core Processor में 10 कोर होते हैं | इस प्रकार के Processor का इस्तेमाल AI, Machine Learning और Data Analysis करने केलिए होता है | खास करके टॉप लेवल की परफॉरमेंस केलिए इस प्रकार के CPU का इस्तेमाल होता है | 
     

    Processor Me Core kya Hota Hai | कोर क्या होता है?

    प्रोसेसर में Core एक Physical Processing Unit होता है | आपने ऊपर दिए गए Info Graphical Image में देखे होंगे की Dual - Core प्रोसेसर में दो Core होते हैं यानि की दो Processing Unit | कोर का मतलब फिजिकली प्रोसेसिंग यूनिट होता है जो किसी एक प्रोग्राम या एप्लीकेशन को Run कराता है | अगर हमें एक कंप्यूटर में एक साथ दो Applications को Run करना है तो हमें दो प्रोसेसिंग यूनिट चाहिए | इसका सीधा सा मतलब ये निकल कर आता है की कंप्यूटर में जितना एप्लीकेशन एक साथ Run करवाना चाहते है उतना Core यानि Processing Unit होना जरुरी है | अगर ऐसा नहीं हुआ तो कंप्यूटर जरूर धीमी हो जाएगा | 

    इसका सीधा सा जवाब है - Core एक Physical Processing Unit होता है | Program या Application को Execution करता है | 


    FAQs (सीपीयू से जुड़े कुछ सवाल-जवाब)


    • प्रोसेसर का दूसरा नाम क्या है?
    • Ans - प्रोसेसर का दूसरा नाम है CPU ( Central Processing Unit ).
     
    • माइक्रोप्रोसेसर की खोज कब हुई थी?

    • Ans - माइक्रोप्रोसेसर की खोज 1971 में हुआ था | पहला माइक्रोप्रोसेसर का नाम है Intel 4004 . 


    • सीपीयू की टॉप कंपनियां कौन सी हैं?

    • Ans - CPU की Top 5 कंपनी :-

        Nvidia, Intel, AMD, Qualcomm and MediaTek .



    Conclusion (निष्कर्ष)

    Type of CPU in Hindi से related कुछ जानकारी देने की कोसिस की गयी है | उम्मीद करते हैं की आपके मुताबिक जानकारी मिल गया होगा | आज के समय में प्रोसेसर 24 कोर  की भी आ चुकी हैं और आनेवाले समय में इससे भी अधिक सकती साली प्रोसेसर मार्किट के आ जाएंगे | 

    कोई टिप्पणी नहीं

    Blogger द्वारा संचालित.