Hello Friends आज में इस आर्टिकल के अंदर CCTV से जुड़े कुछ जानकारी देने जा रहा हूँ | CCTV की Technology भी बहुत आगे जा चुकी है, इसके बारे में भी थोड़ी बहुत जानकारी रखनी चाहिए | CCTV Full Form - (Circuit Closed Television) |
मैं चाहता हूँ की अगर आप इस आर्टिकल को देखने आए है तो CCTV से जुड़े कुछ Basic जानकारी भी ले जाएं, हो सकता है आपको कही काम आजाए |
CCTV Full Form in Hindi Meaning
CCTV (Circuit Closed Television ) आप ने देखा होगा Plant ,Office ,Home ,Road ( National Highway ) पर कैमरा लगा रहता है | Plant के अंदर Safety और निगरानी रखने केलिए, Road पर Speed Detect और Traffic को रिकॉर्ड करने केलिए | यहाँ तक तो ठीक है जब की वे अपने जरुरत के हिसाब से कमरा लगवाए हैं लेकिन जब बात आती है खुद के घर की तो यहाँ पर हमें कौन सी कैमरा लगवाना चाहिए | कई प्रकार के कैमरा होते हैं थोड़ी बहुत करके इसे भी जान लेते हैं |
सबसे अच्छा सीसीटीवी कैमरा कौन सा है |
घर में लगाने केलिए कई सारे ऐसे बेहतरीन CCTV Cameras मिल जाएंगे जो आपके घर की सुरक्षा को मजबूत कर सकती है | हमने यहाँ पर Basic जानकारी देने की कोसिस करि है जो आपको कैमरा चुनाव करने में आसानी होगी | मार्किट में कई प्रकार के कैमरा मिल जाएंगे जैसे - 360 डिग्री घूमने वाला, ANALOG कैमरा, IP कैमरा, Hidden कैमरा आदि | इन सभी कैमरा के बारे में थोड़ा फीचर और नुकसान के बारे में भी बात कर लेते हैं |
360 घूमने वाला कैमरा
360 घूमने वाला कैमरा दो तरह के मिल जाएंगें | एक (Indoor Camera ) जिसे आप घर के अंदर लगा सकते हैं और दूसरा (Outdoor ) जिसे आप बहार कहीं भी लगा सकते हैं, बस एलेक्ट्री पावर की सुबिधा होनी चाहिए | Outdoor कैमरा Water Proof होता है - चाहे सर्दी पड़ रही हो, कड़ी धुप हो या फिर बारिश में भी ख़राब होने की डर नहीं रहता | और एक ये Indoor कैमरा अगर आप गलती से भी बहार लगा दिए हैं एक बारिश में प्रॉब्लम दिखा देगा |
360 डिग्री कैमरा के फीचर्स में आपको देखने को मिल जाएंगे - Full Color Night Vision, AI Human Detection, Two-Way Audio, Wi-Fi Connectivity, Smart Notification और नए नए फीचर्स अपडेट होते रहते हैं | कीमत की बात किया जाए तो 3000 - 5000 में अच्छी क्वालिटी वाला (3mp - 5mp 1080p -1296p ) Resolution तक की मार्किट में बड़े आसानी से मिल जाएंगे |
रिकॉर्डिंग के ऊपर एक नजर डालेंगे | इस तरह के कैमरे में रिकॉर्डिंग केलिए मेमोरी कार्ड ही लगा सकते हैं न की हार्ड डिस्क | जितने GB की मेमोरी कार्ड डालेंगे उसके हिसाब से आपको उतने दिन की रिकॉर्डिंग को साईकल करेगा | मान लीजिए 128 GB का मेमोरी कार्ड लगाते हैं तो आपको 7 से 8 दिन की रिकॉर्डिंग मिल जाएगी | 8 दिन की रिकॉर्डिंग होने के बाद आटोमेटिक डिलीट और रिकॉर्डिंग होते रहेगा | जब भी आप रिकॉर्डिंग चेक करेंगे 8 दिन की रिकॉर्डिंग देखने केलिए मिल जाएंगे |
इस तरह के कैमरा को मोबाइल फ़ोन में LIVE और Recording देख सकते हैं | मान लीजिए आपका 360 Home कैमरा को कोई चोरी करके ले गया तो आपको कोई रिकॉर्डिंग नहीं मिलेगी | कियों की मेमोरी कार्ड कैमरा के अंदर ही लगा रहता है | इस कैमरा के Disadvantage में बस यही एक बड़ी प्रॉब्लम है, हाँ अगर आप Cloud को रिकॉर्डिंग केलिए किये रहेंगे तो आपको रिकॉर्डिंग मिल जाएंगे | लेकिन Cloud Storage लेने केलिए काफी ज्यादा पैसा लग जाता है जैसे -1000 में मात्रा 8 GB |
ANALOG और IP Camera
सबसे पहले आपको बता देना चाहूंगा की एनालॉग कैमरा को HD कैमरा भी कहा जाता है | एनालॉग कैमरा को चलाने केलिए DVR की जरुरत पड़ती है | एनालॉग कैमरा को कम एरिया वाली जगह पर लगा सकते है | जैसे - घर, ऑफिस, दुकान, आदि में | जहाँ आपका DVR रहेगा वहां से 100 MTR अंदर HD कैमरा को लगाना सही रहता है | 100 मीटर से cable ज्यादा लम्बा हुआ तो आपको प्रॉब्लम देखने को मिलेगी | रुक रुक के वीडियो चलना, बार बार बंद हो जाना कुछ ऐसे समस्या देखने को मिलती है | हाँ अगर जरुरत पड़ जाए तो इसके लिए भी डिवाइस आती है जो 200 मीटर दुरी होने पर भी कैमरा चलती है | लेकिन यह Success नहीं है |
HD कैमरा में हमने देखा की अगर ज्यादा दुरी हुआ तो कई सरे प्रॉब्लम देखने को मिल जाते हैं | तो यहाँ पर Plant, Factory में तो 10 किलोमीटर 20 किलोमीटर की एरिया में होती है | यहाँ पर कौन सा कैमरा लगता है ? यहाँ लगता है IP Camera ( Internet Protocol ) कैमरा | इसे नेटवर्क कैमरा भी कहा जाता है | जहाँ जहाँ कैमरा लगेगा Cat6 केबल यानि की नेटवर्क केबल बिछा कर नेटवर्किंग की जाती है और कैमरा को कॉन्फ़िगरैक्शन करके इनस्टॉल कर दिया जाता है | अब चाहे 10 किलोमीटर हो या फिर 50 किलोमीटर ही कियों न हो, उसी नेटवर्क में होगा तो चलने में कोई प्रॉब्लम नहीं होगा |
IP कैमरा केलिए जरुरत पड़ती है NVR ( Network Video Recorder ) जो सारि कैमरा की रिकॉर्डिंग को स्टोर करेगा |
Hidden कैमरा के बारे में मैं आपको क्या बताऊँ, आप मुझसे बेहतर समझ रहे होंगे | यह कैमरा 360 डिग्री होम कैमरा जैसे ही होता है, बस साइज में छोटा रहता है और इसे चार्ज करके चला सकते हैं | Wi -Fi कैमरा की तरह सारी फीचर देखने केलिए मिल जाते हैं |
वाई-फाई सीसीटीवी कैमरा
Wi - Fi कैमरा ज्यादा तर घर ऑफिस केलिए आते हैं | इस तरह के कैमरा केलिए Wi-Fi Connection होना जरुरी है | मेरा कहने का सीधा सा मतलब है की कैमरा को और देखेंगे उसमे इंटरनेट होना जरुरी है | एक कैमरा के पास Router रहेगा जिसमे इंटरनेट होना चाहिए और दूसरा आपका स्मार्ट फ़ोन में | कैमरा को पास वाले Wi-Fi Router के साथ Configuration करने के बाद कैमरा को जहाँ फिट करना चाहते हैं वहां फिट कर लीजिए | ध्यान रहे वह wi-fi Router के रेंज में होनी चाहिए | कैमरा और Wi-Fi Router इंटरनेट के साथ ON रहेगा तो आप कहीं से भी कैमरा को एक्सेस कर सकते हैं | मेरा मतलब है देख सकते हैं |
360 डिग्री घूमने वाला कैमरा की तरह इसमें भी वो सरे फीचर देखने केलिए मिल जाते हैं | बस कुछ Wi-Fi कैमरा 360 Routed नहीं होता उसे Manually सेट करना पड़ता है |
घर में सीसीटीवी कैमरा कैसे लगाएं
अगर Wi-Fi कैमरा है, तो आप इंटरनेट से या फिर YouTube से वीडियो देख कर आसानी से लगा सकते हैं | कैमरा को दीवार पर फिट करने केलिए ड्रिल मशीन की जरुरत पड़ सकती है |
काफी बड़ा घर है या फिर आप 7-8 से ज्यादा कैमरा लगाने की सोच रहे हैं तो आपको HD कैमरा या IP कैमरा लगानी चाहिए | HD कैमरा IP कैमरा के मुकाबले थोड़ी कम Price में मिल जाता है | दिक्कत ये है की इसमें बिच बिच में सर्विस करना पड़ता है | इस तरफ IP कैमरा, इसे लगाते हैं तो मेंटेनन्स न के बराबर आती है | बस आप बिच बिच में रिकॉर्डिंग Proper हो रही है या नहीं उसे चेक करनी पड़ेगी |
IP कैमरा और HD कैमरा इनस्टॉल करना है तो, CCTV Technician से करवाना सही रहेगा |
सीसीटीवी कैमरा के फायदे
सुरक्षा और अपराध की रोकथाम | security and crime prevention
CCTV कैमरा के डर से चोर, बदमाश,सराबी अपने Crime को अंजाम देने से पहले कई बार सोचते हैं | CCTV कैमरा के जरिए तोड़फोड़,चोरी और अन्य अपराधों को होने से रोका जा सकता है |
साक्ष्य के रूप में रिकॉर्डिंग (Evidence Collection):
यदि कोई घटना कैमरा के सामने होती है | जैसे - चोरी,झगड़ा, या फिर कोई अन्य दुर्घटना तो आप पुलिस को या कोर्ट में सबूत के रूप में दे सकते हैं |
दूरी से निगरानी (Remote Monitoring)
आपको इस आर्टिकल के जरिये या फिर पहले से ही पता होगा की आप आपने स्मार्ट फ़ोन में भी घर में लगे हुए कैमरा को लाइव फुटेज देख सकते हैं | लेकिन ये तब आपको फायदेमंद साबित होगा जब आप घर से दूर हो | इस तरह से आप कहीं भी रहके घर की निगरानी कर सकते हैं |
बेखौफ रहो Be Carefree
अगर आपके घर या ऑफिस में CCTV कैमरा लगा है तो वहां की निगरानी हो रही होती है | इससे आप थोड़ा बेफिक्र महसूस करते हैं, कुछ गलत होगा तो कैमरे की फुटेज से पता चल जाएगा की हुआ क्या था |
कर्मचारियों पर नजर Monitoring Employees
अनुशासन बना रहता है | दुकान,ऑफिस या वर्कशॉप पर कर्मचारियों की गतिबिधियों को नजर रखता है | इससे कर्मचारी अपना काम को इमानदारी से करते हैं |
CCTV camera all parts name List
CCTV के कई सारे पार्ट होते हैं | उसकी लिस्ट इन्फोग्राफिक Image में निचे देख सकते हैं |
Conclusion :-
आज का हमारा आर्टिकल था CCTV Full Form in Hindi | CCTV का full form के साथ साथ हमने और भी कई सारे जानकारी को उपलब्ध करने की कोसिस करि है | हो सकता है आपके मुताबिक न मिला हो या फिर अधिक मिल गया हो | हम चाहते हैं की अगर कोई कमी रह गयी हो इस आर्टिकल में तो कृपया कमेंट करके जरूर बताएं ताकि हमारी टीम उसमे सुधार ला सके | अंत तक पढ़ने केलिए हम आपको धन्यवाद् करते हैं |
Post a Comment